Madhya Pradesh के Bhopal में होगा Global Investor Summit 2025, दुल्हन की तरह सजी राजधानी
Feb 21, 2025
आगामी 24-25 फ़रवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस खास आयोजन में करीब 60 देशों से उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें 13 राजदूत, 6 उच्चायुक्त और प्रमुख रणनीतिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले कई महावाणिज्यदूतों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। वही इस वैश्विक समिट की मेजबानी के लिए राजधानी भोपाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। उद्यमियों के स्वागत के लिए चौक चौराहों को रंग रोगन कर आकर्षक बनाया जा रहा है। साथ ही मध्य प्रदेश से जुड़ी कलाओं को भी राजधानी की दीवारों पर उकेरा गया है। जिससे पूरी दुनिया मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और विशेषताओं से परिचित होगी। साथ अपनी कलाओं से मध्य प्रदेश दुनिया भर में एक विशेष छाप छोड़ेगा। इसके साथ ही राजधानी स्थित प्रसिद्ध बड़ा तालाब के सुंदरता को भी बढ़ाने का प्रयास किया गया है। तालाब में होने वाले वाटर एडवेंचर की व्यवस्थाओं को भी इस खास समिट से पहले दुरूस्त किया गया है। ताकि समिट के दौरान यहां आने की चाह रखने वाले उद्यमियों को किसी भी तरह के परेशानियों का सामना न करना पड़े और वे अपने मध्य प्रदेश से खूबसूरत यादें लेकर अपने देश जाए। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के ज़रिए देश के महानगरों में उद्योगपतियों के साथ मीटिंग और यूके, जर्मनी और जापान में निवेशकों से मीटिंग कर उन्हें आमंत्रित किया था। सीएम मोहन याद के इस अथक परिश्रम के कारण अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने प्रदेश में निवेश की रुचि दिखाई है। सीएम के प्रयास के कारण ही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 में जर्मनी 35 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एक प्रमुख भागीदार के रूप में साथ आ रहा है।